वाराणसी। रोहनियां थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी अंतर्गत बसंतपट्टी गांव में किन्नरों नें मंगलवार को जमकर हंगामा किया। यहां नेग देनें के नाम पर किन्नरों से मारपीट की गई। जिसके बाद किन्नरों नें थाने पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किन्नरों का बवाल इतना बढ़ा कि किन्नर जीटी रोड पर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद मामला कहीं शांत हुआ।
बसंतपट्टी गांव के फागु राजभर के घर 5 जून को शादी थी। शादी के बाद सभी कहीं गए हुए थे, जब आए तो किन्नरों को बुलाकर अपने यहां किन्नरों से सोहर गीत गवाया व उन्हें 5 हजार रुपए भी दिए। नेग लेनें के बाद सभी किन्नर लौट रहे थे कि किन्नरों से फागू के पड़ोसी जयप्रकाश राजभर कुलदीप राजभर व गीता राजभर सहित दो अज्ञात लोगों नें गाली गलौज शुरू कर दिया। दोनों तरफ से गाली गलौज के बाद किन्नर प्रदर्शन करने लगे व डायल 112 को सूचित किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही जयप्रकाश, मनीष कुलदीप, गीता व एक अन्य लाठी डंडे व खुरपी से मारपीट करते नजर आए। मारपीट में किन्नर पक्ष से रंजन, माही, आकांक्षा तो दूसरे पक्ष से जयप्रकाश, गीता व कुलदीप घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थाने पर कार्यवाही न होता देख किन्नर थाने के मुख्य गेट के सामने जीटी रोड पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। काफी मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ।