UP: भाजयुमो ने अजय राय के घर के बाहर फूंका राहुल का पुतला, पत्नी ने मांगी सुरक्षा; बोलीं- परिवार में दहशत

Vishal Dubey
0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष रजत जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास के पास धरना दिया। फिर राहुल गांधी का पुतला जलाया गया। 
इस दौरान कांग्रेस के नेता भी प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर पहुंच गए। यहां से अजय राय की पत्नी रीना राय कांग्रेसियों के साथ चेतगंज थाने पहुंचीं। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके घर के बाहर जिस तरह धरना दिया गया और पुतला फूंका गया इससे वह और परिवार वाले दहशत में हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।


नेता प्रतिपक्ष का बयान हिंदू समाज का घोर अपमान
धरने में रजत जायसवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का संवेदनशील बयान हिंदू समाज एवं सनातन धर्म का घोर अपमान है। उन्हें सदन की कार्यवाही की जानकारी के लिए अच्छे शिक्षक व मनोचिकित्सक की आवश्यकता है। इस मौके पर अवनीश पांडे, सुयश अग्रवाल, अमित, संजय विश्वकर्मा, सृजित सिंह मौजूद रहे।

पति बाहर रहते हैं, बच्चों के साथ अकेले रहती हूं
रीना राय ने प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके पति पिछले तीन लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ते आ रहे हैं। बतौर प्रदेश अध्यक्ष वे पार्टी और संगठनात्मक कार्यों से लगातार बाहर प्रवास करते हैं। ऐसे में घर पर बच्चों के साथ अकेले रहती हूं। मंगलवार की घटना से मेरे और बच्चों में भय व्याप्त हो गया है। 

मांग की है कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

साथ ही घर और परिवार की मजबूत सुरक्षा का प्रबंध प्रशासन करे। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि अजय राय हमारे नेता हैं। जान की बाजी लगाकर नेता की सुरक्षा करेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, शैलेंद्र सिंह, मनीष मोरोलिया, विश्वनाथ मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top