Varanasi News: हाईस्कूल की दो छात्राओं ने एक साथ गंगा में लगाई छलांग, स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं और दे दी जान !

Vishal Dubey
0


वाराणसी। मिर्जापुर जनपद के चुनार स्थित पक्का पुल से दो छात्राओं नें गंगा में छलांग लगा दी। उनके पास से पुलिस नें उनकी साइकिलें और बैग बरामद किया है। चुनार पुलिस नें काफी मश्क्कत के बाद गोताखोरों की मदद से छात्राओं का शव निकलवाया और उनकी शिनाख्त की। 
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के बेलवा निवासी सतीश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री गरिमा एवं सुरेश कुमार की 15 वर्षीय पुत्री जानकी, जो कि कक्षा 10 की छात्रा थीं। दोनों मंगलवार को एक ही साइकिल पर सवार होकर दोनों घर से विद्यालय शहंशाहपुर स्थित अपने विद्यालय के निकली थीं।

दोपहर के समय दोनों चुनार मेंड़िया पक्का पुल पर पहुंची और साईकिल खड़ा कर, बैग किनारे रख और फिर चप्पलें उतार कर दोनों सहेलियों नें आपस में हाथ पकड़ा और फिर पुल से गंगा में छलांग लगा ली। चुनार पुलिस नें गोताखोरों की मदद से उक्त दोनों बच्चियों का शव बरामद कर लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top