यूपी के कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में इस कारण 28 और 29 अक्टूबर को नहीं होगी कोई परीक्षा, जानिए।

Vishal Dubey
0

उत्तर प्रदेश में आगामी 28 और 29 अक्टूबर को किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में कोई परीक्षा नहीं होगी. यूपी सरकार ने 28 और 29 अक्टूबर को कोई भी परीक्षा नहीं कराने का आदेश जारी किया है. PET परीक्षा 2023 के मद्देनजर यूपी सरकार ने ये निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि 28 और 29 अक्टूबर को यूपी के 35 जिलों में चार पालियों में PET परीक्षा होगी.

यूपी सरकार की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में 28 और 29 अक्टूबर को कोई परीक्षा आयोजित नहीं होगी.

उन्होंने आगे बताया कि 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण जिन परीक्षा केंद्रों पर PET 2023 की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जा रही है, उन संस्थानों के छात्र/छात्राओं के लिए उस दिन (28 अक्टूबर) का शैक्षणिक अवकाश होगा.


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top