*थाना जिगना पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 07 लाख रूपये के चोरी के आभूषण बरामद-*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 02.09.2023 को वादी पंकज सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी रामपुर हंसवार थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा घर में घुसकर कीमत करीब 07-08 लाख का आलमारी में रखे आभूषणों की चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-112/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण व बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष जिगना को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 11.10.2023 को थाना जिगना पुलिस बल द्वारा साक्ष्य संकलन व भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से प्रकाश में आये चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1- करन वर्मा पुत्र लल्लू वर्मा निवासी ग्राम रसैली थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 2. विकास बिन्द पुत्र चन्द्रबली बिन्द निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के करीब 07 लाख रूपये का आभूषण व चोरी में प्रयोग अपाचे मोटर साइकिल UP 63 AZ 6921 बरामद किया गया । सम्बन्धित अभियुक्तों को थाना जिगना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ-*
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इनका एक गैंग है जो चोरी, टप्पेबाजी व वाहन चोरी की घटना मीरजापुर व आसपास के जनपद भदोही, वाराणसी, प्रयागराज आदि अन्य जनपदों में कारित करते है ।
*रिपोर्ट - निर्मल कुमार दुबे।*