वाराणसी में सावन के सोमवार को काशी विश्वनाथ मन्दिर में VIP और स्पर्श दर्शन पर रोक, भक्तों को दर्शन के लिए खास तैयारियां

Vishal Dubey
0
सावन में सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का स्पर्श दर्शन पूरी तरह बंद रहेगा। श्रद्धालु सिर्फ झांकी दर्शन करेंगे और गर्भगृह के द्वार पर लगाए गए पात्र से ही दूध-जल से अभिषेक करेंगे।

मंगला आरती के अलावा अन्य किसी भी आरती और सुगम दर्शन का टिकट नहीं मिलेगा। मैदागिन और गोदौलिया की तरफ से कोई भी वाहन मंदिर की तरफ नहीं जा सकेगा। वीआइपी वाहन भी इस रूट पर प्रतिबंधित रहेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इसके लिए सभी विभागों को पत्र लिखकर वीआइपी दर्शन न करने की सूचना जारी करने का मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने निर्देश दिया है। मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को सावन की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बैठक की।


इसमें श्रद्धालुओं को सुविधाजनक तरीके से दर्शन और उनकी सुरक्षा लिए किए गए इंतजाम की जानकारी ली। कहा, अधिकमास होने के चलते इस बार सावन दो माह का है। ऐसे में पूर्व के वर्षों की अपेक्षा अधिक श्रद्धालु देश भर से बाबा का दर्शन करने काशी आएंगे। इसलिए सभी अधिकारी दर्शन कराने की जगह श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था पर ध्यान रखें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top