मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में गरीबों को उन फ्लैटों की चाबी सौंपी जो मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बनाए गए हैं. इस दौरान कई लाभार्थी भावुक हो गए. अधिकांश को ये विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके घर का सपना योगी सरकार ने पूरा कर दिया है. घर का सपना पूरा होने पर जाहिदा फातिमा ने कहा, हमें बहुत खुशी है आज...
मैं योगी जी का बहुत धन्यवाद करूंगी. जो सपना मेरी मम्मी का भी था. मेरी मम्मी नहीं हैं, मेरे पापा के अलावा परिवार में दो भाई और एक बहन हैं.हमारा सपना था कि, विशेषकर मेरी मम्मी का कि हमारे पास अपना एक घर हो.हम लोग 30 साल से किराए के घर में रह रहे हैं.दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. मैं योगी जी का जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है. मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा कर रही हूं. मैं बयां नहीं कर सकती हूं कि मुझे कितनी खुशी है.'