मेकर्स ने एकबार फिर से आदिपुरुष के टिकट के दाम घटा दिए हैं। अब अगर आप फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको काफी कम रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष इन दिनों हर किसी की जुबां पर छाई हुई है। शुरुआत में इस फिल्म का जितना प्रचार हुआ है, उस हिसाब से फिल्म में दर्शक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। लोगों ने इस फिल्म के डायलॉग्स और सितारों के ड्रेसिंग सेंस, वीएफएक्स पर खूब सवाल उठाए हैं, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स को तो बदल दिया है। अब थिएटर्स में नए डायलॉग्स के साथ फिल्म देखने को मिलेगी। इसके साथ ही मेकर्स ने दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए एक चाल और चली है। मेकर्स ने एकबार फिर से टिकट के दाम घटा दिए हैं। अब अगर आप फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको काफी कम रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
इतने रुपये में देखिए फिल्म
आदिपुरुष की टिकट की कीमत अब सिर्फ 112 रुपये कर दी गई है। टी-सीरीज ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी और बताया कि कल यानी 26 जून से दर्शक सिर्फ 112 रुपये में 3डी में फिल्म का मजा ले पाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी मेकर्स ने फिल्म को लेकर ऐसा ऑफर निकाला था। 22 और 23 जून के लिए टिकट की कीमत सिर्फ 150 रुपये रखी गई थी, लेकिन वह ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तामिनाडु और केरल के लिए नहीं था। हालांकि इस बार मेकर्स ने इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी है, जिससे साफ है कि 112 रुपये में फिल्म देखने का यह ऑफर सभी जगह के लिए है।