लोकसभा चुनाव 2024 करीब हैं. आम चुनावों को देखते हुए सियासी दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं. इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. बता दें आरएसएस चीफ का यह यूपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, संघ चीफ मोहन भागवत 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक यूपी प्रवास पर रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, संघ प्रमुख लखनऊ के अलावा अयोध्या भी जाएंगे. इस दौरान भागवत संघ की कई अहम बैठकों में भी शामिल रहेंगे.
पूर्वी यूपी पर भी रहेगी संघ प्रमुख की नजर
बता दें कि संघ प्रमुख पूर्वी यूपी की संघ की कार्यकारिणी बैठक में भी शामिल होंगे. इस दौरान वह पूर्वी यूपी के स्वयंसेवकों का भी मार्गदर्शन करेंगे. माना जा रहा है कि पूर्वी यूपी को लेकर कुछ बड़ी योजना बन सकती है.
यूपी में 5 दिन रहकर संघ प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक हालात को समझेंगे. 2024 के आम चुनाव करीब ही हैं. ऐसे में मोहन भागवत का यह यूपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इस दौरान संघ प्रमुख से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी मुलाकात कर सकते हैं.