वाराणसी के नव निर्वाचित बीजेपी के महापौर अशोक तिवारी अपने जीते पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखी। शाम साढ़े 6 बजे वाराणसी के सिगरा स्थित IP मॉल के थिएटर में ऊपर से नीचे तक सभी सीटें भाजपा नेताओं के लिए बुक्ड थीं। IP मॉल का पूरा थिएटर में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।
फिल्म के कई सीन पर बीजेपी नेताओं ने जमकर तालियां बजाईं। इस दौरान हॉल में नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी के साथ ही भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री द्वय अशोक चौरसिया और सुशील त्रिपाठी आदि मौजूद थे।