अधिवक्ता की पत्नी ने लगाई फांसी वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के घसियारी टोला निवासी अधिवक्ता नागेंद्र सिंह की पत्नी अपूर्वा सिंह 36 वर्षीय ने गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे के आस पास दृतीय तल के कमरे मे पंखे के सहारे साडी का फंदा बना कर गले मे लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जाता है। उसका एक मात्र पुत्र विभु जो कक्षा 9 मे सेंट मैरी मे पड़ता है। जिसका टेस्ट मे नंबर कम आने से वह नाराज थी आज जब उसको लेने ऑटो ड्राइवर नहीं आया तो अपूर्वा को लगा कि मोटरसाईकिल से जाने के चक्कर मे उसके पुत्र ने ड्राइवर को मना कर दिया जिसपर वह नराज होकर उसको डाटने मारने लगी तभी उनके पति ने आकर समझा बुझा कर कहाँ कि हम बच्चे को छोड़ कर आते है। वह उसे लेकर स्कूल छोड़ने चले गये जब दस साढ़े दस बजे के आस पास आये तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है। अवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दरवाजा तोड़ा तो देख कर सन्न रह गये। जिसकी सूचना थान आदमपुर को दी मौके पर ए सीपी कोतवाली चौकी प्रभारी आदमपुर पहुंच आवश्यक कार्यवाही कर रहे है।