एमपी-एमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई अब्बास अंसारी की पेशी, अब 19 मई को आरोप होंगे तय।

Vishal Dubey
0

विधानसभा चुनाव के दौरान सदर विधायक अब्बास अंसारी द्वारा विजय जुलूस निकाल कर आचार संहिता का उलंघन करने के कोतवाली थाने के दो मामलो में बुधवार को आरोप हेतु तारीख नियत थी।

इस मामले में एमपी-एमएलए मामलों की विशेष अदालत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से अब्बास अंसारी की पेशी कराई। इस मामले में कुछ आरोपियो के अनुपस्थिति के चलते आरोप हेतु अगली तारीख 19 मई की नियत कर दी।

गौरतलब हो कि इस मामले में अब्बास अंसारी के अधिवक्ता द्वारा दोनों मामलों में आरोप से मुक्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसे सुनवाई के बाद न्यायालय ने खारिज कर दिया तथा आरोप के लिए तारीख नियत कर दी थी।

अब्बास अन्सारी कासगंज जेल में हैं निरुद्ध
उक्त दोनों मामलों में 19 मई को अब्बास अंसारी व अन्य आरोपियो पर अदालत द्वारा आरोप तय किया जाएगा।आरोपी अब्बास अन्सारी इस मामले में कासगंज जेल में निरुद्ध है तथा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग लिंक होने पर उनकी पेशी हुई।

आचार संहिता का किया था उलंघन
मामले के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान विजय जलूस निकाल कर चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया था। तथा चुनाव प्रचार के दौरान मानक के विपरीत वाहन का प्रयोग व धारा 144 का उलंघन किया गया था। इन मामलो में सदर विधायक अब्बास अंसारी सहित उनके चचेरे भाई व अन्य पर मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top