CM योगी के सम्भावित जनपद भ्रमण के दृष्टिगत जिलधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिगत हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।

Vishal Dubey
0



 मीरजापुर 06 मई 2023- प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यानाथ जी के सम्भावित जनपद भम्रण के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सुरक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत स्थित हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर हेलीपैड सुरक्षा मानकों का जायजा कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया। इसी क्रम में हेलीपैड, रूट व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top