वाराणसी में मां गंगा के तट पर शुक्रवार सुबह से भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भक्त दूरदराज से वाराणसी गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं। पूर्णिमा तिथि गंगा स्नान और दान के लिए विशेष मानी जाती है। लेकिन इसमें बुद्ध पूर्णिमा का अपना महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा स्नान से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है।
वाराणसी के गंगा स्नान के लिए सबसे अधिक भीड़ दशाश्वमेध घाट पर देखने को मिली। इसके अलावा काशी के अन्य घाटों पर लोग गंगा स्नान एवं पूजा पाठ दान पुण्य कर रहे हैं। इस पर्व पर काशी के साथ-साथ अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का जनसैलाब काशी पहुंच रहा है। काशी के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्र ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस दिन इन तीनों धार्मिक शहरों में पूरे देश से लोग आते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं।