वाराणसी में एक वार्ड से 595 वोटर्स के नाम लिस्ट से कटे,कई वार्डों से आ रहीं शिकायतें,फर्जी वोटर पकड़ाया।

Vishal Dubey
0

वाराणसी में नगर निकाय चुनाव की वोटिंग जारी है। शहर भर के वोटर्स बड़े उत्साह से अपना मत दे रहे हैं। शहर में कई वार्डों पर वोटर्स लिस्ट से अपने नाम गायब होने की शिकायत करा रहे हैं। तो कहीं पर फर्जी वोटर पकड़े जा रहे हैं। कहीं पर आधा अधूरा नाम वोटर लिस्ट में छपा है। इस दौरान कई बूथों पर हंगामें और तीखी बहस की भी सूचना आई है। लिस्ट में नाम न होने से हजारों मतदाता परेशान हैं। कुछ वार्ड पर हंगामा भी कर रहे हैं।

वाराणसी के वार्ड नंबर 46 सारंग तालाब स्थित काशीराम बूथ स्थल पर एक फर्जी वोटर पकड़ा गया है। वाराणसी पुलिस उस फर्जी वोटर को अपने हिरासत में रखी है। वार्ड संख्या 62 ठिठोरी महाल के 595 वोटर्स के नाम लिस्ट से कट गए हैं। ये लोग अलग-अलग बूथों पर जाकर-जाकर अपने नाम खोज रहे हैं। इन्होंने बताया कि 77 से लेकर 672 नंबर के मतदाताओं के नाम लिस्ट में आज हैं ही नहीं। जब ये लोग अपने बूथ पर गए तो कहा गया कि विंध्यवासिनी नगर में मतदान होगा। जब वहां पहुंचे तो भाेजूबीर के नव रचना कान्वेंट स्कूली में भेज दिया गया। वहां भी लिस्ट में इनका नाम नहीं मिला।

वोटिंग के दौरान सुबह बारिश की वजह से कई बूथों पर बिजली कट गई थी। अर्दली बाजार के डिठोरी महाल वार्ड 62 के LT कॉलेज, और NB कान्वेंट स्कूल विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में बिजली गुल हो गई थी। इससे अंधेरे में वोटिंग करनी पड़ी। वहीं, EVM में प्रत्याशियों को ढूंढने के लिए टॉर्च का सहारा लेना पड़ा।

पुलिस कर रही बूथों का निरीक्षण

वाराणसी में चुनाव को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस भी काफी सजगता बरत रही है। ACP भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह और थाना प्रभारी लंका अश्वनी कुमार पांडे सहित पूरी फोर्स नगवा, लंका, अस्सी आदि क्षेत्र के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था जायजा ले रही है। वहीं, कई जगहों पर नगर निकाय चुनाव में लगे हुए अधिकारियों कर्मचारियों के लिए भोजन की थाली की व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर वितरण कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top