UP रोडवेज वेबसाइट के सर्वर पर साइबर अटैक, ई-टिकटिंग व्यवस्था ध्वस्त,हैकर ने मांगी 40 हजार बिटक्वॉइन!

Vishal Dubey
0

परिवहन निगम की वेबसाइट के सर्वर पर साइबर अटैक करने वाले हैकर ने विभाग से 40 हजार बिटक्वॉइन यानी तकरीबन 40 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। दो दिन में पैसा न मिलने पर यह रकम दोगुनी करने की बात कही है। इस साइबर अटैक से ई-टिकटिंग की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बुधवार देर रात निगम के जीएम आईटी यजुवेंद्र सिंह की तहरीर पर लखनऊ में साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज हुई है। साइबर टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवहन निगम की ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम की जिम्मेदारी ओरियन प्रो कंपनी के पास है। ओरियन प्रो के डेटा सेंटर को मंगलवार को साइबर हैकरों ने हैक कर लिया। जिससे पूरा सर्वर का डेटा हैक हो गया। इस साइबर अटैक के साथ ही सर्वर पर एक मैसेज फ्लैश हुआ। इसमें लिखा गया कि अगर डाटा रिलीज कराना है तो 40 हजार बिटक्वॉइन दो दिन के अंदर देने होंगे। अगर देरी की गई तो यह रकम दोगुनी देनी होगी।

साइबर क्राइम थाने में आईटी एक्ट में ऑनलाइन डेटा को नुकसान पहुंचाना, डेटा हैक करना, सर्वर पर आपत्तिजनक सामग्री और जानकारी भेजना, रंगदारी मांगना और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top