यूपी नगरीय न‍िकाय चुनाव के प्रचार में जुटे CM योगी अद‍ित्‍यनाथ, आज चार ज‍िलों में जनसभा।

Vishal Dubey
0

निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मथुरा, फिरोजाबाद और आगरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह राजधानी के डालीगंज क्षेत्र में भी जनसभा करेंगे।

योगी गुरुवार को सुबह 11.20 बजे मथुरा के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.20 बजे वह फिरोजाबाद के तिलक इंटर कालेज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे आगरा के राजकीय इंटर कालेज में उनकी जनसभा होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top