ठंडी हवा से मौसम हुआ सुहाना, तापमान 25 डिग्री,यूपी की दूसरी सबसे शुद्ध हवा वाराणसी में; 4 मई तक बारिश के आसार।

Vishal Dubey
0

वाराणसी में आज ठंडी-ठंडी हवा चल रही है। सुबह से ही हल्के-हल्के बादल भी छाए हैं। गर्मी से हटकर मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। वाराणसी में प्रयागराज के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे साफ हवा चल रही है। आज सुबह का AQI 51 अंक दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने आज बारिश की उम्मीद जताई है। विभाग के अनुसार अगले 4 मई तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है। वाराणसी में बीती रात से ही 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवा चल रही है। आज सुबह से 9 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बह रही हवा गर्मी से राहत दे रही है। सुबह का तापमान महज 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गा है। बारिश जैसा मौसम बना हुआ है। हवा में नमी 61% रिकाॅर्ड की गई है।

वाराणसी में बीते 5-6 दिनों से गर्मी से राहत है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वाराणसी में 2-3 दिनों से बारिश भले ही न हुई हो, मगर मौसम काफी सुहाना सा है। ठंडी हवा चलने के साथ बादल भी रह-रहकर घुमड़ रहे हैं। 3 दिन पहले काफी तेज आंधी भी चली थी। वहीं, कई बार कुछ देर के लिए दोपहर में तीखी धूप भी निकल आती है।

BHU में सबसे कम AQI 37 अंक

वाराणसी आज यूपी का दूसरा शहर है, जहां पर सबसे साफ हवा बह रही है। वाराणसी में आज सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स 51 अंक दर्ज किया गया है। इससे कम AQI केवल प्रयागराज का 48 अंक है। शहर में BHU कैंपस और मलदहिया की हवा अच्छी की कटेगरी में तो वहीं, अर्दली बाजार और भेलूपुर में संतोषजनक की श्रेणी में है। BHU कैंपस का AQI सबसे कम 37 अंक, मलदहिया का AQI 47 अंक, भेलूपुर का AQI 55 अंक और अर्दली बाजार का AQI 64 अंक दर्ज किया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top