आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। 16 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर समाजवादी पार्टी के जिम्मेदारों ने कमर कस ली है। सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा किशुनदासपुर, तहबरपुर थाना के पास तथा फुलवरिया में भी स्वागत होगा।सभी स्थानों का स्थानीय नेताओं के अलावा एमएलसी आनंद भदौरिया और सुनील सिंह यादव ने भी निरीक्षण किया।
गाजीपुर में सपा के वरिष्ठ नेताओं ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 16 नवंबर को फखनपुरा के हैदरिया में आयोजित जनसभा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। अखिलेश यादव हैदरिया से ही पूर्वांचल के विधान सभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह, विधानपरिषद सदस्य आनन्द भदौरिया, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, सुनील यादव, आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, सनातन पांडेय व डा. विकास यादव की देखरेख में हैदरिया के पास जनसभा स्थल को समतल करने, हेलीपैड व मंच तैयार करने को लेकर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जमे रहे। उधर, भांवरकोल थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह अपने सहयोगियों के साथ फखनपुरा के गिरधरिया मौजा पहुंचे तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन के लिए बनाए जाने वाले हेलीपैड स्थल का जायजा लिया।