महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस बार बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं। ऐसे रिजल्ट को लेकर छात्रों में असंतोष व्याप्त है। छात्र परीक्षा की कापियों का दोबारा मूल्यांकन कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाए हुए हैं। इसे देखते हुए विद्यापीठ प्रशासन कापियों के मूल्यांकन का परीक्षण करने के लिए समिति गठित की है। समिति मूल्यांकित कापियों का परीक्षण भी करा चुकी है। समिति के सदस्यों का मानना है कि परीक्षकों को मनमाने तरीके से किसी भी विषय की कापी नहीं जांची है। छात्रों ने जैसा लिखा है परीक्षकों ने उसके अनुसार ही अंक दिया है। कापियों में अंक बढ़ाने की कोई गुंजाइश नहीं है। इससे नाराज छात्र कई बार आंदोलन कर चुके हैं।
छात्रों की नाराजगी दूर करने के लिए कुलपति, कुलसचिव, समिति के सदस्य एक बार फिर नए सिरे से मंथन कर रहे हैं, फिर भी समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है। स्नातक अंतिम खंड के रिजल्ट के चलते स्नातकोत्तर प्रथम खंड के दाखिले में ब्रेक लग गया है। इसका असर विश्वविद्यालय में ही नहीं संबद्ध कालेजों में भी पड़ रहा है। ज्यादातर संबद्ध कालेजों में स्नातकोत्तर में दाखिले की प्रक्रिया ठप है। ऐसे में दिसंबर में सेमेस्टर परीक्षाएं करना विद्यापीठ प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। शिक्षकों का कहना है कि यदि दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं हुई तो सत्र विलंबित होना तय है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार मंथन कर रहा है।
स्नातकोत्तर (पीजी), व्यावसायिक व डिप्लोमा स्तर के 42 पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसिलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को एसएमएस भेजा जा चुका है। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया पाठ्यक्रमवार प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 16 से 18 नवंबर के बीच अलग-अलग तिथियों में विश्वविद्यालय बुलाया गया है। मेरिट से होने वाले 28 पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने के लिए 20 से 22 नवंबर तक मौका दिया जाएगा। वहीं प्रवेश परीक्षा वाले 14 पाठ्यक्रम के चयनित अभ्यर्थियों को 23 से 25 नवंबर तक शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थियों का संबंधित पाठ्यक्रम में दाखिला पूर्ण माना जाएगा।
16 नवंबर को होगा इन पाठ्यक्रमों के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन
बीलिब, सर्टिफिकेट कोर्स इन रशियन, डिप्लोमा इन रशियन, पीजी डिप्लोमा इन एचआरडी, एमए (अंग्रेजी, गांधी विचार, हिंदी, मासकाम, दर्शन, संस्कृत उर्दू, ग्रामीण विकास,) एमए/एमएससी (सांख्यिकी), एमलिब, मास्टर आफ टूरिज्म एंड ट्रैवेल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगा, पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, पीजी डिप्लोमा इन ग्राउंड वाटर रिर्सोस मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन साइकोथिरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस, पीजी डिप्लोमा इन नेचुरल डिजास्टर मैनेजमेंट, एमम्यूज, एमएफए (पेटिंग, अप्लाईड आर्ट्स स्कल्पचर), एमएड।
17 व 18 नवंबर को होगा इन पाठ्यक्रमों के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन
एलएलबी, एमए (पत्रकारिता, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, भूगोल,) एमकाम, एमएसडब्ल्यू एमएससी (बाटनी), पीजीडीसीए।