प्रसपा (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) नेता अंशुमान सिंह और उनके बेटों ने रेलवे क्लब के पास युवक को बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि असलहे के बट से हमला कर युवक का सिर फोड़ दिया। घटना के बाद प्रसपा नेता अपने बेटों के साथ फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर कैंट पुलिस ने अंशुमान सिंह उनके दो बेटों समेत आठ के खिलाफ बलवा, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है।
बांसगांव के वार्ड नंबर नौ निवासी विश्वजीत सिंह सोमवार की रात 10 बजे रेलवे क्लब में आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने गए थे। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने लिखा है कि प्रीतिभोज से लौटते समय रेलवे क्लब गेट पर प्रसपा नेता अंशुमान सिंह उनके बेटे कमलेश, विमलेश और पांच अन्य युवकों ने घेर लिया। बचने के लिए वह भागे तो पकड़कर पीटने लगे। असलहे के बट से हमला कर सिर फोड़ दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और उन्हें बचाया। पुलिस को सूचना देने पर आरोपित असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
मौके पर पहुंची कैंट पुलिस विश्वजीत को जिला अस्पताल ले गई और रात में उनका मेडिकल कराया। तहरीर के आधार पर देर रात कैंट पुलिस ने अंशुमान सिंह उनके बेटे कमलेश, विमलेश और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कैंट मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।