शौचालय सीट में डाल दिया कूड़ा, मोटर उठा ले गए चोर | ripe news

Vishal Dubey
0

नगरा (बलिया) : ब्लाक मुख्यालय पर निर्मित सामुदायिक शौचालय चिराग तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। जहां ब्लाक के अधिकारी गांवों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए दबाव बनाए हुए हैं वहीं उनके कार्यालय के समीप ही बना टू सीटर सामुदायिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा रहा है। ग्राम पंचायत के कार्यकाल में निर्मित शौचालय जब से बना है तब से बंद ही रहा। काफी हो हल्ला के बाद ताला खुला भी तो चोरों ने सबमर्सिबल के मोटर पर ही हाथ साफ कर दिया। यहां तक कि शौचालय के सीट में कूड़ा भर दिया गया है। शौचालय के अनुपयोगी होने से ब्लाक पर पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि बाजार में भी शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। नगरा को जब नगर पंचायत का दर्जा मिला तो लोगों को लगा कि ब्लाक पर बना सामुदायिक शौचालय चालू हो जाएगा क्योंकि यह शौचालय ग्राम पंचायत से नगर पंचायत को हस्तानांतरित किया जा चुका है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। युवा समाजसेवी राजबहादुर सिंह, भाजपा आइटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल, प्रिस गुप्ता, अमरेंद्र सोनी ने ब्लाक पर निर्मित सामुदायिक शौचालय को जनहित में तत्काल चालू कराने की मांग की है।

ब्लाक पर निर्मित सामुदायिक शौचालय मेरे संज्ञान में नही था। इसे देख कर साफ सफाई करा कर अति शीघ्र चालू कराया जाएगा।

रामबदन यादव, ईओ , नगर पंचायत नगरा

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top