वाराणसी... वीडीए ने मनाया नक्शा समाधान दिवस:वीडीए ने लगाया गया 58.91 लाख का शमन शुल्क; भूमि मानचित्र से जुड़ी समस्याओं का यहां होगा निपटारा

Vishal Dubey
0

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित नक्शा समाधान दिवस में 58.91 लाख रुपए का शमन शुल्क लगाया गया। मंगलवार को "नक्शा समाधान दिवस कैंप" में कुल 65 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें 303 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गई। वहीं 39 एनओसी जारी की गई। नक्शा समाधान दिवस में 7 नए शमन मानचित्र आवेदन जमा हुए और पहले से जमा 4 मानचित्र के आवेदनों को स्वीकृत किया गया। आवेदकों द्वारा कैंप में 4.44 लाख रुपए का शमन शुल्क वीडीए में जमा किया गया।

नक्शा समाधान दिवस कैंप में कुल 65 लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
नक्शा समाधान दिवस कैंप में कुल 65 लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

सुनवाई और मानचित्र निस्तारण कैंप का शेड्यूल इस प्रकार से है :

- सोमवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन शिवपुर, सिकरौल, सारनाथ व नगवां। - मंगलवार (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन समस्त वार्ड एवं विन्यास। - हर गुरुवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल ड्राइंग सेक्शन, सामान्य अभियन्त्रण विभाग, प्रथम तल, नगर निगम, सिगरा जोन भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक, आदमपुर व जैतपुरा। - प्रत्येक शुक्रवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल रामनगर एवं मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय जोन / वार्ड प्रथम व तृतीय शुक्रवार को रामनगर तथा द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को मुगलसराय।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top