वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल के टॉयलेट में कक्षा 3 की छात्रा के साथ स्वीपर ने रेप किया। स्कूल से घर पहुंची मासूम की आपबीती सुनकर उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी। इसके आधार पर पुलिस ने स्कूल में काम करने वाले आरोपी स्वीपर मानस नगर पसियाना निवासी अजय कुमार उर्फ सिंकू को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
वहीं, इस घटना से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और देखरेख के प्रति स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली गंभीर सवालों के घेरे में हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ ही शहर के लोगों का कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट की इस घोर लापरवाही के लिए उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
मासूम के कपड़े में खून लगा देख मां को हुई शंका
शिवपुर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली 8 वर्षीय छात्रा लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ती है। छात्रा की मां के अनुसार शुक्रवार को उनकी बेटी स्कूल से आई तो बेहद ही सहमी हुई थी और उसके कपड़े पर खून लगा हुआ दिखा तो उन्हें शंका हुई। उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो वह रोने लगी। इसके बाद उसने रोते हुए अपनी मां को बताया कि वह स्कूल में टॉयलेट गई थी। वहीं स्कूल का एक स्वीपर मौजूद था और उसने उसके साथ गंदी हरकत की।
मासूम के मुंह से यह सुन कर उसकी मां सन्न रह गईं। आनन-फानन उन्होंने अपने पति को घटना की जानकारी दी। इस पर मासूम के पिता ने 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस स्कूल पहुंची। स्कूल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर पुलिस ने आरोपी स्वीपर को चिह्नित किया और उसे उसके घर से पकड़ कर सिगरा थाने ले गई। वहीं, स्कूल परिसर में हुई इस घटना की जानकारी अन्य अभिभावकों को हुई तो उन्होंने सिगरा थाने जाकर नाराजगी जताई। उधर, इस घटना को लेकर सनबीम स्कूल का मैनेजमेंट चुप्पी साधे हुए है।
आरोपी के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई
डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। हम अदालत से अनुरोध करेंगे कि स्कूल परिसर में हुई इस शर्मनाक घटना का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े प्रत्येक बिंदु की जांच की जा रही है। स्कूल कैंपस में इतनी बड़ी घटना हो गई और मैनेजमेंट को भनक तक क्यों नहीं लगी, इसकी भी जांच कराई जा रही है।
बच्चे को तो स्कूल के भरोसे ही छोड़ा जाता है
लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल के कैंपस में कक्षा 3 की छात्रा के साथ रेप की वारदात से शहर के लोग आक्रोशित हैं। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन विवेक शंकर तिवारी ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट सतर्कता बरतता और सही से देख-रेख की व्यवस्था होती तो शायद मासूम बच्ची स्वीपर की दरिंदगी का शिकार न होती। मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के लिए स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े लोग भी कसूरवार हैं और उन पर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।