वाराणसी में बीती रात न्यूनतम तापमान सामान्य से 2°C कम 13°C चला गया। वहीं दिन का पारा सामान्य से 1°C कम 30°C दर्ज किया गया। आज हवा में नमी 80% तक बनी हुई है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अब हर राेज फॉग जैसी स्थिति वातावरण में बनी रहेगी। धुंध के कारण विजिबिलिटी 2 से घटकर 1 किलोमीटर पर आ गई है। इसमें प्रदूषण की अच्छी-खासी भूमिका है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तापमान में अब तेजी से कमी आएगी। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ और हिमालय के निचले इलाके में बर्फबारी का कोई संकेत नहीं है, इसलिए समस्त उत्तर भारत में मौसम बिल्कुल सामान्य बना रहेगा। मगर, शाम 4 बजते-बजते सिहरन का दौर शुरू हो जाएगा जो कि अगले दिन सुबह 7 बजे तक बना रहेगा।
BHU में संतोषजनक रही हवा
वाराणसी की हवा में कल के मुकाबले आज प्रदूषण का स्तर 25% कम हुआ है। AQI का 233 होने से हवा 'बहुत खराब' की श्रेणी से ऊपर उठकर 'खराब' में आ चुकी है। शहर में आज सबसे प्रदूषित इलाका मलदहिया रहा जहां का AQI 274 अंक रहा। वहीं 228 अंक के साथ दूसरा सबसे प्रदूषित क्षेत्र अर्दली बाजार और तीसरा 225 अंक के साथ भेलूपुर रहा। आज बनारस की सबसे साफ हवा BHU के आसपास रही जहां का AQI 195 अंक माॅडरेट यानि कि संतोषजनक की कटेगरी में रहा।