यूपी में 4 दिन बंद रहेंगी जमीन की रजिस्ट्री — सर्वर ट्रांसफर के चलते 8 से 11 नवंबर तक नहीं होगा पंजीकरण कार्य !

Vishal Dubey
0



उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते चार दिनों तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी।
राज्य की महानिरीक्षक निबंधन, नेहा शर्मा (IAS) ने आदेश जारी कर बताया कि 8 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक पूरे प्रदेश में पंजीकरण (Registration) का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा।

यह कदम स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल को NIC के मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर ट्रांसफर किए जाने के कारण उठाया गया है। इस अवधि में सर्वर मेंटेनेंस और डेटा माइग्रेशन का कार्य किया जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि इन चार दिनों के दौरान ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण और अन्य आवेदन अस्थायी रूप से बंद रहेंगे, और उप निबंधक कार्यालयों में कोई रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी।

नेहा शर्मा ने सभी सहायक महानिरीक्षक निबंधन को निर्देश दिया है कि आमजन, अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक और अन्य संबंधित व्यक्तियों को इस सूचना की व्यापक जानकारी दी जाए, ताकि किसी को असुविधा न हो।

साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि 10 और 11 नवंबर को सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर नियमित कार्य करें और आवश्यकता पड़ने पर सर्वर टेस्टिंग में सहयोग करें।

सूचना की प्रतिलिपि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप एवं पंजीयन, प्रमुख सचिव, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, सभी जिलाधिकारी, उप महानिरीक्षक निबंधन, निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजेश त्रिपाठी, वरिष्ठ निदेशक (आईटी), NIC, और जगदीश पांडेय, संयुक्त निदेशक (आईटी), NIC को भेजी गई है।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top