UP: अपराधियों के आगे दम तोड़ता प्रशासन पीड़िता न्याय से वंचित, पत्रकार की कलम से न्याय की गुहार !

Vishal Dubey
0

अपराधियों के आगे दम तोड़ता प्रशासन पीड़िता न्याय से वंचित पत्रकार की कलम से न्याय की गुहार


मै पत्रकार विकास सिंह साईं उदयपुर चोलापुर वाराणसी का रहने वाला हूं |  मेरी बड़ी बहन मधु सिंह का विवाह हमीरपुर पटनवा, चंदौली के रहने वाले संजय सिंह से हुआ था|  मेरी बहन द्वारा विगत एक वर्ष से उनके पति स्व0 संजय सिंह के देहांत के समय से ये गंभीर आरोप लगाया जा रहा है कि,उनके पति स्वo संजय सिंह जो कि जमीन का अच्छा व्यापार करते थे  उनके दोस्त व बिज़नेस पार्टनर 
1.प्रमोद विश्वकर्मा
2. नागेंद्र विश्वकर्मा
3. रजत श्रीवास्तव
4. ओमप्रकाश भारती
निवासीगण - हमीदपुर बसंत नगर चंदौली,द्वारा व्यापार के सिलसिले में ये सभी उनके पति स्वo संजय सिंह को कोलकाता लेकर गए जहाँ उन्हें स्लो प्वाइजन दे कर इन सभी ने उनकी हत्या कर दी जिसमें उक्त दोषियों के खिलाफ थाना मुग़लसराय द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया परन्तु निम्नलिखित दोषियों कि गिरफ़्तारी पुलिस आज तक नहीं कर सकी है l दोषियों द्वारा लगातार मेरी बहन को मुकदमा वापस लेनें व सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है, ऐसा ना करने पर उनके बच्चों व उनको उठवा लेने और जान से मारने कि धमकीयां लगातार मिल रही है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती हैl  इस प्रकरण में एडीजी साहब, कप्तान साहब और सी.ओ साहब, मुगलसराय थाने पर कई बार न्याय कि गुहार लगाई पर प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही अकेली महिला होकर अपने बच्चों को लेकर इस उम्मीद में प्रशासन का दरवाजा खट खटा रही है कि अब तो उसके पति उसके बच्चों को न्याय मिले I लेकिन दोषियों के द्वारा थाने को अपनी जागीर समझ कर पुलिस द्वारा भरपूर सहयोग और संरक्षण प्राप्त कर चुके इन दोषियों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं.

विकास सिंह पत्रकार

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top