शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर सोमवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माता के जयकारे से पूरे दिन आदि शक्ति का दरबार गुंजायमान रहा।
अष्टभुजी देवी व काली खोह में विराजमान माता काली के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मां के दिव्य और भन्न स्वरूप के दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर रहे। विंध्यवासिनों के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। भोर में मंगला भारती के बाद से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला अनवरत चलता रहा। गंगाघाटों पर भी भीड़ रही। स्नान के बाद माता की एक झलक के लिए हर कोई उत्सुक नजर आया। त्रिकोण मार्ग पर तीनों देवियों के सुख समृद्धि की कामना की।