Varanasi में बाल गृहों का निरीक्षण:जिला जज और डीएम ने दिए बच्चों को घर भेजने के निर्देश, किशोरों को रोज डायरी लिखने को कहा

Vishal Dubey
0


जिला जज और डीएम ने दिए बच्चों को घर भेजने के निर्देश, किशोरों को रोज डायरी लिखने को कहा|सीरगोवर्धन(वाराणसी ),Sear Govardhan Dafi(Varanasi) - Dainik Bhaskar
निरीक्षण के दौरान।
वाराणसी में जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने राजकीय बाल गृहों का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीसीपी, एसीपी कोतवाली और जिला प्रोबेशन अधिकारी भी साथ थे।

राजकीय बाल गृह (बालक) में अधिकारियों ने बच्चों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षिका को निर्देश दिए कि बच्चों को उच्च कोटि के विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाए। साथ ही सभी बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें घर भेजा जाए। उनके घर के पास अच्छे स्कूलों में दाखिला कराया जाए।

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में किशोरों को हार्टिकल्चर का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। किशोरों को रोज डायरी लिखने को कहा गया। संस्था में कुछ बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें जरूरी किताबें देने के निर्देश दिए गए।

राजकीय बाल गृह (बालिका) में लड़कियों ने गायन और वादन प्रस्तुत किया। सभी संस्थाओं में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी पाई गई। अधिकारियों ने बच्चों को स्पॉन्सरशिप और बाल सेवा योजना से जोड़ने के भी निर्देश दिए। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी और उनका भविष्य बेहतर होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top