प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से किया दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय दिनेश उपाध्याय के परिवार को आर्थिक एवं सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग
मिर्जापुर। सोमवार को विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व सांसद रामसकल जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल के नेतृत्व में क्लब के सात सदस्यीय संस्थापक सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल द्वारा नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं एसएसपी सोमेन वर्मा के कार्यालय पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट करते हुए मिर्जापुर में आगमन होने पर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पुर्वांचल के सुप्रसिद्ध ब्यवसायी एवं समाजसेवी राजेश भाई पटेल, जिला अध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी, संगठन सदस्य आशीष यादव,प्रबंधक दीपक त्रिपाठी द्वारा बारी-बारी से बाकायदा चुनरी ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जनपद आगमन पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी श्री गंगवार के समक्ष दिवंगत पत्रकार स्व दिनेश उपाध्याय के परिवार को यथासंभव आर्थिक मदद एवं सरकारी योजनाओं में उन्हें सम्मिलित कर उनके पारिवारिक स्थिति को मजबूत करने हेतु मदद प्रदान करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा भरोसा दिया गया कि श्री उपाध्याय के परिवार को हर संभव मदद प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद राम सकल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल जिला अध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार संतोष देवगिरी, सीए रवि कटारे, कमला मेमोरियल स्कूल के निदेशक आशीष यादव, जनपद के प्रथम समाचार पत्र के प्रधान संपादक मंगलापति द्विवेदी , गुफरान अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
*निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।*