Varanasi : पुलिस को मिली बड़ी सफलता दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में घटित चोरी की घटना में संलिप्त वांछित चोरों को पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार।

Vishal Dubey
0


रिपोर्ट - सत्यम सिंह 

 पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं  सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में थाना लंका व भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.07.2025 को आपरेशन चक्रव्यूह चेकिंग के दृष्टिगत सर्विलान्स सेल व मुखबिर के सहयोग से लौटूबीर अंडरपास के पास से मुठभेड़ के दौरान कुल 02 चोरों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में एक चोर घायल हुआ जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना विवरणः- दिनांक- 29/30.07.2025 को आपरेशन चक्रव्यूह के दौरान रात्रि गश्त चेकिंग के क्रम में मुखबिर खास द्वारा मिले इनपुट व सर्विलान्स सेल के सहयोग से प्राप्त लोकेशन के आधार पर थाना लंका व थाना भेलूपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाते हुए पूर्व में दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में चोरी / नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले 02 वांछित चोरों को लौटूबीर पुलिया के पास घेर लिया गया जिनके द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से गोली चलायी गयी। जवाबी कार्यवाही के क्रम में एक नफर अभियुक्त को गोली लगी जिसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा तथा एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे पुलिस को मौके से घेरघार कर पकड़ लिया गया। घायल अभियुक्त को दवा इलाज हेतु ट्रामा सेण्टर में दाखिल कराया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

नोटः- भेलूपुर दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में हुयी चोरी की घटना के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 243/2025, धारा-305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना भेलूपुर से से संबंधित चोरी करने वाले 05 नफर अभियुक्तगण व एक बाल अपचारी को दिनांक-11.07.2025 को गिरफ्तार कर चोरी का सामान (अनुमानित कीमत 7.5 लाख) व चोरी गये सामान को बेचकर प्राप्त 6,50,000 रुपये नगद बरामद किया तथा तथा दो अभियुक्त उपरोक्त वांछित चल रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-

1. सचिन रावत पुत्र स्व० हीरालाल रावत निवासी गढवाघाट मलहिया थाना लंका वाराणसी उम्र 26 वर्ष (घायल)

2. समीर सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी उम्र 19 वर्ष

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top