स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वाराणसी ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पूरे देश में वायु गुणवत्ता सूचकांक के तहत वाराणसी को 100 में 100 अंक प्राप्त हुए हैं। शहरी पर्यावरण प्रबंधन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भारत सरकार ने वाराणसी को पूर्ण रूप से 100 अंक प्रदान किए गए हैं।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम एनसीएपी के तहत जारी नवीनतम मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी और प्रयागराज देश में केवल दो ऐसे शहर हैं, जिन्हें पूर्ण अंक प्राप्त हुए हैं। इस मूल्यांकन के तहत 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में किए गए परीक्षण के बाद उपलब्धि हासिल हुई है।
मेयर अशोक कुमार तिवारी ने शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सहयोग और जागरूकता का परिणाम है। सभी नागरिकों से अपील की गई कि इसी तरह स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाते रहें। एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी लोग पौधे लगाए।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह कीर्तिमान वाराणसी को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम है। नगर निगम ने जहां पर ट्रैफिक के लिए भीड़भाड़ वाले 21 स्थान चिह्नित थे। उन स्थानों पर विगत कुछ समय से अतिक्रमण हटाने और वहां पर नियमित सफाई कराई गई है। जिससे प्रदूषण में कमी हो सके।