UP : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, अगस्त महीने में बढ़कर आएगा बिजली का बिल; इतना देना होगा ज्यादा

Vishal Dubey
0



अगस्त के महीने में ईंधन अधिगम शुल्क के रूप में बिजली बिलों में 0.24 फीसदी की वृद्धि होगी। जुलाई में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में ईंधन अधिभर शुल्क 1.97 फीसदी आया था। अब मई 2025 का ईंधन अधिभार शुल्क अगस्त में वसूला जाना है। वह 0.24 फीसदी है।



प्रदेश के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में मामूली सी वृद्धि देखने को मिलेगी। इस वृद्धि से अगस्त महीने में कुल लगभग 22.63 करोड़ की वसूली करेगा। आगे के महीना में कमी होने का संकेत है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क की वसूली का आदेश केंद्र सरकार द्वारा नियम बनाकर राज्यों को लागू करने का निर्देश दिया गया था।


प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर 33122 करोड़ बकाया है। ऐसे में ईंधन अधिभार शुल्क के मद में महीने में जो भी वसूली होनी है उसको बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं के बकाए से करें तो उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top