UP : मेला घूमने जा रहे थे डीएम-एसएसपी, होमगार्ड ने रोक लिया रास्ता, पहचान बताने पर भी नहीं बनी बात तो हुआ ये…

Vishal Dubey
0


मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर शनिवार को कर्तव्यपरायणता की एक मिसाल सामने आई, जब एक होमगार्ड ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी का काफिला रोक दिया। होमगार्ड की ड्यूटी पर पूरी तरह मुस्तैदी की अधिकारियों ने भी तारीफ की और अपना रास्ता बदल लिया।

शनिवार को दोपहर डीएम सीपी सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार अपने अधीनस्थों के साथ ई रिक्शा से परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे। परिक्रमा मार्ग पर चल रहे ई-रिक्शा को देखकर बागड़ी प्याऊ तिराहे पर तैनात मांट कंपनी के होमगार्ड महेंद्र सिंह ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। 

जब उसे बताया गया कि इसमें डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार सवार हैं, तब भी उसने नियमों का हवाला देते हुए ई-रिक्शा को नहीं जाने दिया। कहा कि परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं है। 

यह सुनकर न केवल मौजूद लोग बल्कि खुद अधिकारी भी उसकी कर्तव्यनिष्ठा से प्रभावित हो गए। बिना किसी नाराजगी के डीएम-एसएसपी ने ई-रिक्शा का रास्ता बदल दिया और निरीक्षण का कार्य दूसरी दिशा से जारी रखा। 

लोगों ने डीएम और एसएसपी के इस विनम्र व्यवहार की भी प्रशंसा की, जिन्होंने बिना किसी विशेषाधिकार का प्रदर्शन किए, नियमों का सम्मान करते हुए तुरंत काफिले का रूट बदला।

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। होमगार्ड ने निर्देशों का ईमानदारी से पालन किया है, वह सराहना के योग्य है। उसे विभागीय बैठक में सम्मानित किया जाएगा। 








Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top