प्रदेशभर में बिजली कटौती, ट्रिपिंग और ओवरबिलिंग की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में अफसरों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “अब न ट्रिपिंग चलेगी, न ओवरबिलिंग और न ही अनावश्यक बिजली कटौती बर्दाश्त की जाएगी। अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो सख्त कार्रवाई तय है।”
सीएम योगी ने सवाल उठाया – “जब न बिजली की कमी है, न पैसे की, फिर जनता परेशान क्यों है?”
बैठक में मौजूद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी बिजली विभाग को कटघरे में खड़ा करते हुए यहां तक कह दिया कि “ऐसा लग रहा है जैसे अफसरों ने सरकार को बदनाम करने की सुपारी ले रखी हो।”
क्या बोले मुख्यमंत्री:
- ट्रिपिंग से जनता त्रस्त, व्यवस्था में तत्काल सुधार हो।
- ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, फीडरों की तकनीकी जांच हो।
- ओवरबिलिंग की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई हो, हर उपभोक्ता को मिले स्पष्ट और सही बिल।
- बिजली सिर्फ सेवा नहीं, सरकार की प्रतिबद्धता और भरोसे का प्रतीक है।
रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति के बावजूद जनता क्यों परेशान?
अधिकारियों ने दावा किया कि जून 2025 में रिकॉर्ड 31,486 मेगावाट बिजली की मांग पूरी की गई और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे, तहसीलों में 21.5 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली दी गई। लेकिन सीएम ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, "जब सब कुछ इतना अच्छा है, तो फिर शिकायतें क्यों?"
स्मार्ट मीटर और सौर ऊर्जा की ओर बढ़ेगा प्रदेश
- अभी तक 31 लाख घरों में लगाए गए स्मार्ट मीटर, अब ब्लॉक स्तर तक विस्तार होगा।
- ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा – किसानों को मिलेगी स्थायी राहत।
- कृषि फीडरों को जल्द अलग करने के निर्देश।
परियोजनाओं की प्रगति पर नजर
घाटमपुर, खुर्जा, पनकी और मेजा परियोजनाओं से प्रदेश की उत्पादन क्षमता 16,000 मेगावाट से पार होगी। सीएम ने इन प्रोजेक्ट्स की सतत निगरानी और समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का संदेश – "बिजली व्यवस्था शासन की संवेदनशीलता का पैमाना है"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिजली व्यवस्था केवल तार और ट्रांसफॉर्मर नहीं, बल्कि जनता की अपेक्षा का प्रतिबिंब है। हर नागरिक को पारदर्शी, सुलभ और समयबद्ध बिजली आपूर्ति मिलनी चाहिए।
अब देखना होगा कि सीएम योगी की यह सख्ती बिजली विभाग की लापरवाह कार्यशैली को कितना सुधार पाती है, या फिर जनता की परेशानी यूं ही जारी रहेगी!