वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित ब्रह्मानंदनगर कॉलोनी में गुरुवार रात कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए मनबढ़ युवकों ने सुरक्षा में लगे अफसर पर ही हमला बोल दिया।
रात करीब 10:45 बजे एल-1 कोचिंग के पास स्कूटी से जा रही एक युवती को एक युवक ने जबरन रोक लिया। युवती के पिता और एलआईयू इंस्पेक्टर विनय मोहन ने जब इसका विरोध किया, तो पीछे से पहुंचे दो अन्य युवकों ने उन पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और एक हमलावर को पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार, निवासी दौलतपुर, नेवादा (बिहार) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कबीरनगर, दुर्गाकुंड में रह रहा था।
भेलूपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान की जा रही है।
प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।