वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके में शुक्रवार की दोपहर एंटी करप्शन की टीम ने पुलिस कमिश्नरेट के एक दरोगा और एक सिपाही को 15,000 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। एंटी करप्शन की टीम दोनों पुलिस कर्मियों को आगे की कार्रवाई के लिए कैंट थाने ले गई है।
एंटी करप्शन की टीम के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का नाम सब इंस्पेक्टर अभय नाथ तिवारी और हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह है।