मीरजापुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास खंड छानबे में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, आरआरसी निर्माण व संचालन, विंध्य स्वच्छता मार्ट की क्रियाशीलता, और ई-रिक्शा संचालन जैसी विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (एडीपीआरओ), डीसी, बीसी, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश दुबे और प्रमोद कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने, जबकि शरद सिंह और शशिकांत सिंह यादव को कठोर चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया गया। गयपुरा चौराहे से ब्लॉक मुख्यालय तक सड़क किनारे कूड़े के ढेर के लिए संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस के साथ कठोर चेतावनी दी गई। अधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को समस्त अवशेष कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
*निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।*