Breaking : 'मैं हमेशा से रोड शो के खिलाफ रहा हूं', बंगलूरू भगदड़ मामले पर कोच गंभीर की दो टूक, कही ये बात

Vishal Dubey
0
बंगलूरू भगदड़ मामले पर भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से रोड शो और इस तरह के आयोजन के खिलाफ रहे हैं। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल 2025 की खिताबी जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर पहुंचे प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए।

मैं हमेशा से रोड शो के खिलाफ रहा हूं'
भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई स्थित हेडक्वार्टर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर से बंगलूरू भगदड़ को लेकर सवाल पूछा गया। पत्रकार ने उनसे पूछा कि इस घटना के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं? जवाब में पूर्व बल्लेबाज ने कहा- 'मैं कोई नहीं हूं किसी को जिम्मेदार ठहराने वाला। मैं हमेशा से इस बात पर यकीन करता रहा हूं कि हमें रोड शो करने की जरूरत नहीं है। मैं जब खेलता था तब भी यही सोचता था। 2007 में जीतने के बाद भी मैंने यही कहा था कि हमें रोड शो नहीं करने चाहिए। लोगों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है और मैं भविष्य में भी यही बात कहता रहूंगा। भविष्य में हमें इन रोड शो को लेकर थोड़ा और जागरूक होना चाहिए। हम शायद बंद दरवाजों के पीछे ये रोड शो कर सकते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। प्रशंसक उत्साहित होते हैं। प्रशंसक वर्ग उत्साहित होता है। लेकिन, लोगों की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। आप किसी भी समय 11 लोगों को नहीं खो सकते। मेरे हिसाब से रोड शो नहीं होना चाहिए था।'

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top