मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव स्थित वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर बने अंडरपास ब्रिज पर चढ़ते ही मां शारदा मंदिर पॉइंट के पास दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सर्विस मार्ग पर शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे प्रयागराज की ओर से आ रही एक कार ट्रक से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई।
इसके बाद सड़क पर करीब 50 मीटर तक घसीटती गई। सर्विस मार्ग पर नाचते हुए एक दुकान के पास जाकर रुक गई। कार में सवार चार लोग की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सरकारी एंबुलेंस बुलाकर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। एंबुलेंस पहले कछवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया था।