पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था सिक्योरिटी गार्ड, NIA ने कोलकाता से दबोचा

Vishal Dubey
0

एनआईए ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में कोलकाता के एक होटल के सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. देशभर में 15 जगहों पर छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार व्यक्ति से न्यूटाउन स्थित एनआईए कार्यालय में पूछताछ जारी है. इससे पहले भी सीआरपीएफ जवान मोतीराम जाट को इसी तरह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिससे जुड़ी जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई हुई है.


हाल ही में सीआरपीएफ जवान मोतीराम जाट को पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं. उनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर केंद्रीय एजेंसी ने देश के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ली. केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को कोलकाता के पार्क सर्कस, मोमिनपुर और इकबालपुर में छापेमारी की.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top