वाराणसी। वाराणसी जिला जेल परिसर में सोमवार को लगी आग से अफरातफरी मच गयी। देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर चुकी आग जेल अधिकारी, कर्मचारी और यहां तक की बंदी भी परेशान और चिंतित हो गये। हालांकि जेल से सटी कृषि योग्य भूमि पर यह आग लगी थी। लेकिन लपटों को देखते हुए उसके फैलने की आशंकाओं नें आसपास के लोगों को भी परेशान कर दिया था। जेल अधिकारियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जेल के प्रभारी कार्यपाल शिवपूजन प्रसाद मिश्रा नें बताया कि उन्हें कर्मचारियों नें सूचना दी। फायर ब्रिगेड को सूचना देनें के बाद दो गाड़ियां समय से मौके पर आ गई और आग पर काबू पा लिया गया। जेल की चहारदीवारी से सटे कृषि योग्य जमीन पर आग से घांस-फूस जले हैं। सम्पत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। जेल अधिकारी नें बताया कि फायर ब्रिगेड के समय से पहुंच जानें से स्थिति नियंत्रण में आ गई। सावधानी के बतौर जेल परिसर की बिजली सप्लाई काट दी गई थी। कर्मचारियों नें कहाकि परती जमीन थी। आग नें तो विकराल रूप धारण कर लिया था। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।