Varanasi Kachahari: दंगा करने, पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में अभियुक्तगण को न्यायालय से मिली राहत

Vishal Dubey
0


वाराणसी कचहरी: जिला जज सजीव पांडेय की अदालत ने थाना बड़ागांव में दर्ज दंगा करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने,लोक शांति भंग करने, मानव जीवन को खतरे में डालने के मामले में अभियुक्तगण की ओर से जमानत प्राथना पत्र को स्वीकार करते हुए 50-50 हजार के व्यक्तिगत बंधपत्र प्रस्तुत किए जाने पर जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया।


न्यायालय में अभियुक्तगण की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी, रुद्रनाथ त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्रा 'राजा' ने पक्ष रखा....


पूरा प्रकरण: दिनांक- 14-03-2025 को उप-निरीक्षक रंजीत कुमार मय उप-निरीक्षक संदीप कुमार पाण्डेय, उप-निरीक्षक पंकज सिंह चौहान, उप-निरीक्षक अमर यादव पश्चिमपुर अहरक में होली व जुमा की नमाज शांति ड्यूटी में मामूर थे कि जरिये मोबाइल फोन सूचना प्राप्त हुई कि वीरापट्टी मोड़ वाराणसी जौनपुर हाइवे मार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गयी है जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इस सूचना पर उप-निरीक्षक, चौकी प्रभारी हरहुआ उ० नि० अभिषेक कुमार राय व प्रभारी निरीक्षक बड़ागॉव अतुल कुमार सिंह को जरिये दुरभाष सूचित करते हुए मौजूद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर रवाना होकर वीरापट्टी मोड़ सातो महुआ थाना बड़ागांव वाराणसी पहुँचे। घायलों को इलाज हेतु हेल्थ सिटी अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ पर इलाज के दौरान दोनों घायलों की मृत्यु हो गयी। तब तक मृतको के परिजन वरूण कुमार, विवेक कुमार, शुभम उर्फ बाबू, राघवेन्द्र, आकाश कुमार, दीपक कुमार व श्याम निवासीगण भरलाई थाना शिवपुर जनपद वाराणसी व 50 व्यक्ति नाम पता अज्ञात एक राय एवं ईट पत्थर व बेसबाल हाकी से लैश होकर मौके पर अपने-अपने दो पहिया, चार पहिया वाहनों से आ गये तथा उप निरीक्षक व मौजूद पुलिस बल को मॉ बहन की भद्दी भद्दी गालियों देने लगे तथा घटना करने वाले वाहन संख्या यू० पी० 62 सी. सी. 4361 स्कार्पियो को व आने जाने वाले वी.आई.पी वाहनों व अन्य वाहनों को तोड़ने फोडने लगे तथा उक्त वाहनों को जलाने का प्रयास करने लगे तब तक चौकी प्रभारी हरहुआ उ०नि० अभिषेक कुमार राय मय हमराह उ० नि० विरेन्द कुमार, उ० नि० अरविन्द कुमार, उ०नि० कृष्ण कुमार वर्मा, हे० कां० सुरेश कुमार विश्वकर्मा व का० लालजी कुमार, का० अभिषेक कुमार, का० विवेक कुमार सिंह, का० मुकेश कुमार चौहान तथा अतुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी मय हमराह का० आनन्द कुमार सिंह मय वाहन संख्या यू०पी० ए०जी० 1207 मय हे०कां० चालक राकेश कुमार सिंह के मौके पर उपस्थित आये तथा सूचना पर उ०नि० अमित कुमार पाण्डेय, उ०नि० अविनाश कुमार सिंह, कां० अभिषेक कुमार व कां० राजन यादव भी मौके पर उपस्थित आए उनको भी माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियों देते हुए ईंट पत्थर व बेसबाल हाकी से जान से मारने की नियत से मारने पीटने लगे तथा दहशत भय व आतंक का माहौल पैदा कर दिये। उपरोक्त लोगों द्वारा वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले एम्बुलेन्स, व आने जाने वाले लोगों को रोक कर उनके साथ भी बदतमीजी करते हुए भद्दी भद्दी माँ बहन की गालियों देने लगे जिससे पुलिस के लोगों द्वारा रोका गया तो उपरोक्त सभी लोग एक राय होकर जान से मारने के नियत से ईंट पत्थर व बेसबाल हाकी से मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे तथा उ०नि० पंकज सिंह चौहान की वर्दी का बिल्ला व नेम प्लेट नोच दिये। उक्त घटना के दौरान मौजूद प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव अतुल कुमार सिह व उ०नि० पंकज सिंह चौहान हमराह का० आनन्द सिंह व कां० राजन यादव को गम्भीर चोट आयी तथा मौजूद पुलिस बल को भी चोटें आयी। उसी दौरान आने जाने वाले वाहनों को जलाने का प्रयास किये तथा हाइवे मार्ग को अवरुद्ध कर लोगों की दुकानों को जबरन बन्द कराकर धमकाने लगे। दुकानदार अपनी दुकानों को बन्द कर अपनी ही दुकानों में दुबक गये। इस घटना से अफरातफरी दहशत एवं आतंक का माहौल पैदा हो गया। उपरोक्त लोगों द्वारा वाराणसी जौनपुर मार्ग को करीब दो घण्टे समय करीब 14.00 से 16.00 तक बाधित रखा गया एवं आवागमन प्रभावित किया गया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top