वाराणसी। जीआरपी और आरपीएफ की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान कैंट स्टेशन पर दून एक्सप्रेस से 60 कछुए बरामद किए गए। ट्रेन के महिला बोगी में बोरे और पिट्ठू बैग में भरकर कछुए बंगाल की तरफ ले जाए जा रहे थे। सुरक्षाबलों को लावारिस हालत में कछुए मिले। जीआरपी वन विभाग को सूचित करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह नें बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की ओर से संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान दून एक्सप्रेस के महिला बोगी में चेकिंग के दौरान बोरा और बैग रखा मिला। संदिग्ध प्रतीत होने पर सुरक्षाबलों नें उसे कब्जे में ले लिया। बोरे और बैग से 60 कछुए बरामद किए गए।
जीआरपी इंस्पेक्टर के अनुसार बरामद कछुओं की कीमत लगभग 12 लाख रुपये होगी। कछुओं की बरामदगी की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि कछुए बंगाल ले जाए जा रहे थे। इनका इस्तेमाल तंत्र-मंत्र और अन्य तरह के कार्यों के लिए किया जाता है।