सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा बैठक
सर्किट हाउस में सीएम योगी अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उनकी जानकारी लेंगे। जिले में चल रहे प्रोजेक्टों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
बाबा कालभैरव और विश्वनाथ धाम में लगाएंगे हाजिरी
यहां वह कश्मीरीगंज खोजवां स्थित श्रीराम मंदिर के पुनर्निर्माण का शिलापूजन करेंगे। इसके बाद पांच बजे बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और फिर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। शाम छह बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।