Varanasi भदैनी हत्याकांड : ताऊ के बच्चों को इसलिए नहीं छोड़ा, क्योंकि बड़े होकर वह भी बदला लेते; विक्की ने उगला सच

Vishal Dubey
0

मैं नहीं चाहता था कि फिर वही कहानी दोहराई जाए। मेरे मां-बाप की हत्या ताऊ ने की। मैं बड़ा हुआ तो ताऊ और उनके पूरे परिवार को खत्म किया। ताऊ के बच्चों को छोड़ देता तो बड़े होकर वह हमारी जान के लिए खतरा बनते। इसलिए हमने पूरे परिवार को एकसाथ ठिकाने लगाना तय किया। 

यह कहना था ताऊ सहित पांच लोगों की हत्या के आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की का...। पुलिस की पूछताछ के दौरान विक्की के चेहरे पर अपराध बोध बिल्कुल भी नहीं दिखा। वह डरा-सहमा सा भी नहीं प्रतीत हुआ। पुलिस से विक्की ने कहा कि संपत्ति के लालच में हमारे मां-बाप की हत्या कर ताऊ ने हम दो भाइयों और एक बहन का जीवन बर्बाद कर दिया। 


हम मां-बाप के प्यार से हम वंचित हो गए। हम तीनों को पता ही नहीं लगा कि हम कब बच्चे से बड़े हो गए। ताऊ और उनका बड़ा बेटा रोजाना हमारे साथ दुर्व्यवहार करते थे। ताऊ के डर से हम भाई-बहन एकसाथ खड़े होकर बात भी नहीं कर पाते थे। बदला लेने के लिए हम अपनी सगी बहन की शादी में नहीं आए। इसलिए हमने यह निर्णय लिया कि एकसाथ सबको ठिकाने लगाएंगे। 


क्राइम सीन री-क्रिएट करेगी पुलिस, करेगी पूछताछ : डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त दोनों असलहे बरामद करने के लिए पुलिस विक्की और जुगनू को कस्टडी रिमांड में लेगी। इसके लिए मुकदमे के विवेचक जल्द ही अदालत में अर्जी देंगे। पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर क्राइम सीन री-क्रिएट किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top