Varanasi News: मिशन समाज सेवा की ओर से खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा किया गया।

Vishal Dubey
0
विगत दिनों नवयुवक मंगल दल गौरा कला चिरईगांव वाराणसी के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों को खेल कूद हेतु समुचित लाइट व्यवस्था की  कमी थी वहां के आयोजक मनोज और रंजीत द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर लाइट समुचित नहीं मिल पाती जिससे बच्चों को खेलने और कूदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उक्त बातें मिशन समाज सेवा के संरक्षक वीर बहादुर वीर जी के द्वारा मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी( बाबा) को अवगत कराए जाने पर बच्चों के भविष्य के लिए तत्काल हाई मार्क्स लाइट की व्यवस्था कराया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top