Prayagraj Mahakumbh: जबरदस्त भीड़, कई जिलों में जाम की स्थिति, अखिलेश ने योगी सरकार से की बड़ी मांग

Vishal Dubey
0
प्रयागराज महाकुंभ में इस समय जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. प्रयागराज शहर पूरी तरह से जाम है. शहर की सीमाओं पर कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. आस-पास के जिलों में भी भारी जाम देखने को मिल रहा है. प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने जिलों में सड़कों पर उतर गए हैं और स्तिथि संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है और योगी सरकार से बड़ी मांग की है. 

टोल मुक्त किया जाए- अखिलेश यादव
इसी बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने महाकुंभ के अवसर पर वाहनों को टोल फ्री किए जाने की भी मांग की. उन्होंने लिखा, महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी. जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top