थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर थाने के सिपाही काशी यादव,नवीन पटेल व राहुल यादव लगभग 4 वर्ष से अदलहाट थाने पर तैनात है स्थानीय लोगों का कहना है उनका ट्रांसफर लगभग दो माह हो गया तब भी थाना अदलहाट छोड़कर जाना नहीं रहे हैं क्षेत्र के लोगों का आरोप है की ट्रांसफर हुए ये सभी सिपाही अवैध वसूली में लिप्त हैं स्थानीय लोगों ने पुलिस महानिदेशक से मांग किया है कि ये सिपाही सड़कों एवं गांव पर वसूली कर रहे हैं पशु तस्करी अवैध बिना परमिट ट्रैकों को पास करते हैं अपने पोस्टिंग पर वसूली के चक्कर में थाना अदलहट छोड़कर नहीं जा रहे हैं क्षेत्र में पब्लिक इन लोगों से भयभीत है जिसके लिए लोगों ने पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि जल्द ही इनपर उचित कार्यवाही हो पुलिस महानिदेशक मिर्जापुर द्वारा लोग को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।