MGKVP PhD Admission: काशी विद्यापीठ में पीएचडी प्रवेश के लिए 29 मार्च तक आवेदन का मौका, इन बातों का रखें ध्यान

Vishal Dubey
0

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग में पीएचडी प्रवेश के लिए 29 मार्च तक आवेदन का मौका है। शोध प्रवेश परीक्षा (2023-24) उत्तीर्ण और शोध प्रवेश परीक्षा से मुक्त नेट/जेआरएफ अभ्यर्थियों 29 मार्च तक विभाग में आवेदन जमा करने की डेडलाइन तय की गई है। 

विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल बताया कि सभी दस्तावेजों को समय से जमा किया जाए। आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर (व्हाट्सएप नंबर और ईमेल एड्रेस) जरूर लिखें। 

अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि शोध में पंजीकरण के बाद तीन वर्षों तक कहीं अन्यत्र सेवारत या अध्ययनरत नहीं होंगे। इस आशय का शपथपत्र और एफिडेविट बाद में लिया जाएगा। यदि ऐसा नहीं किया तो फिर आपका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top